राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के छात्र-छात्राओं ने ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम में योग और शपथ के साथ शुरुआत की

मनोज नौडियाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल, शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत् “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” (16 मार्च से 31 मार्च) के कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुसेटी विकासखंड थलीसैंण में योग तथा गंगा स्वच्छता शपथ से शुभारम्भ किया गया । योग ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ शिवानी धूलिया द्वारा योगाभ्यास और ध्यान कराया गया । तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुसेटी के प्रांगण में बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मोनिका द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ दिलायी गई । नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ विवेक रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि हमें हमेशा जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में ही डालने एवं जल स्रोतों में कूड़ा न फेकने की अपील की । इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने ग्राम तल्ली मुसेटी में स्वच्छता अभियान चलाया | इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनीता बहुगुणा, शिक्षक हरीश चन्द्र आर्य, आंगनबाड़ी शिक्षिका रोशनी देवी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *