मनोज नौडियाल
मकर संक्रांति गेंद मेला समिति किशुनपुर द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैचलर 11 एफसी ने केएफसी किशनपुरी को परास्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया । इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया
बैचलर 11 एफसी ने क्वार्टर फाइनल में ऑल स्टार कोटद्वार को 1-0 से परास्त कर परास्त किया व सेमीफाइनल में 2-0 से टाटा यूनाइटेड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विभु ग्रोवर व विशिष्ट अतिथि जे पी बौखंडी द्वारा किया गया । निर्धारित समय तक खेल बराबरी पर रहा और टाइ ब्रेकर से खेल का फैसला हुआ जिसमें 5-5 पेनल्टी कीक के बाद सदन डेथ में अखिलेश कोमल के बेहतरीन गोल रक्षण की बदौलत बैचलर 11 ने यह फाइनल मुकाबला 5-4 से जीत कर खिताब अपने नाम किया । विजेता टीम को विधायिका ऋतु खण्डूरी भूषण द्वारा ट्रॉफी और 11,000 धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर मनीष युवराज पटवाल, सीतारामशाह,राकेश मोहन धूलिया,विकास कुकरेती,अनसूया प्रसाद पांडे,सुनील थपलियाल, दीपक सुयाल,विकास कुकरेती,गौरव केष्टवाल आदि लोग मौजूद थे।