विधानसभा अध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस

कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कोटद्वार नगर वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के समीप नगर वन में आलूबुखारा का पौधा रोपित किया और पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव राष्ट्रहित और समाजहित को सर्वोपरि रखा है और उनके जन्मदिवस को सेवा कार्यों के रूप में मनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है।

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कोटद्वार बेस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने इसे मानवता और समाजसेवा की ओर प्रेरित करने वाला कदम बताया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है और उनकी सोच तथा मार्गदर्शन से विश्वभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कोटद्वार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी और सिद्धबली बाबा से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, प्रदेश कार्यालय सचिव जगमोहन रावत, विधायक कोटद्वार प्रतिनिधि प्रमोद केस्टवाल, कमल नेगी, जितेंद्र नेगी, नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, महामंत्री सुरेंद्र आर्य, सुमन कोटनाला, विकासदीप मित्तल, विराट सुन्द्रियाल, अमिताभ अग्रवाल, प्रीति कुलाश्री, नीना बेंजवाल, नीरूबाला खांतवाल, प्रकाश बलौदी, अनीता आर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *