मनोज नौडियाल
कोटद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व स्ववित्त पोषित बीएड विभाग में भारत में महिला सशक्तिकरण एवं इसका महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें तथा भारत में महिला सशक्तिकरण क्यों आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बिंदेश्वरी प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रिया (प्रथम वर्ष) तथा तीसरे स्थान पर गुंजन (प्रथम वर्ष )रहीकार्यक्रम का संचालन छात्र अध्यापक सिद्धांत जजेडी द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना दी गई तथा छात्रों को अपने संबोधन में राष्ट्र समाज व परिवार में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया तथा यह भी बताया कि शिक्षा के द्वारा ही भारत में महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को पूर्णता प्राप्त किया जा सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश प्रजापति द्वारा की गई। विभाग द्वारा महिला शक्ति की प्रतीक महाविद्यालय की प्राचार्य को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा भारत की महान महिलाओं को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका स्ववित्त पोषित बीएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अवलोकन भी किया गया।