राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

मनोज नौडियाल

महाविद्यालय की प्रचार्या प्रोफेसर जानकी पवार जी के संरक्षण और समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार के निर्देशन में समाजशास्त्र विषय के एम. ए. चतुर्थ और द्वितीय सेमेस्टर, बी. ए. प्रथम से. और तृतीय वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए एक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत इन छात्र-छात्राओं एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा कोटद्वार स्थित जल आपूर्ति संस्थान के वाटर प्लांट का भ्रमण किया गया जहां उन्होंने कोटद्वार शहर में होने वाली जल आपूर्ति की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।

कोटद्वार जल संस्थान के प्रमुख अभियंता श्री अभिषेक वर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को भौतिक रूप से वाटर प्लांट को दिखाते हुए बताया कि कैसे वाटर प्लांट कार्य करता है, कोटद्वार शहर में जल का स्रोत कहां है, वहां से जल कैसे संस्थान तक आता है और फिर कैसे संस्थान में विभिन्न स्तरों पर बूस्टर प्लांट से शुद्धिकरण के उपरांत जल को शहर के पीने योग्य बनाने हेतु आपूर्ति की जाती है, ऐसी तमाम जानकारियों से छात्र-छात्राओं को परीक्षण करके दिखाया। श्री अभिषेक वर्मा जी ने अशुद्ध जल से कैसे बैक्टीरिया मानव शरीर में जल के माध्यम से घुसकर शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों का घर बना देता है अतः जल का शुद्धिकरण होना अति आवश्यक है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि खासकर बरसात के दिनों में जल को उबालकर ही पीना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है इसके साथ-साथ श्री अभिषेक वर्मा जी ने जल संस्थान के इतिहास से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान भी किया।
कनिष्ठ अभियंता श्री डी. एस. गुसाईं जी के द्वारा वाटर प्लांट के विभिन्न चेंबरो का निरीक्षण कराया गया, और खो नदी से कैसे पाइप लाईन से पानी प्लांट तक आता है जिसमें उन्होंने विभिन्न स्तरों पर शुद्धिकरण की प्रक्रिया को दिखाते हुए बताया कि यह जल आपके घर तक कैसे पहुंचता है और कोटद्वार शहर में कितने वाटर प्लांट लगे हुए हैं जो कोटद्वार शहर की जल आपूर्ति को पूरा कर रहे हैं आदि जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार ने मुख्य अभियंता श्री अभिषेक वर्मा जी का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं में विषय के प्रति रुचि उत्पन्न होती है और समझने का नया दृष्टिकोण उत्पन्न होता है।
विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल ने कहा कि इस प्रकार के क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है तथा उन्हें नई-नई जानकारी प्राप्त होती है।
अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर श्रद्धा सिंह ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियां छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए अति आवश्यक है। निश्चित रूप से यह शैक्षणिक भ्रमण छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञान के साथ-साथ रुचिकर भी रहा है। महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉक्टर) रमेश सिंह चौहान ने समाजशास्त्र विभाग को इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
शैक्षणिक भ्रमण के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने समाजशास्त्र विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण और शैक्षिक अनुसंधान के कार्यक्रम कराते रहे जिससे पढाई के साथ के साथ छात्र-छात्राओं में इसके प्रति जागरूकता आए और उन्हें नवीन ज्ञान की प्राप्ति हो सके। इसलिए महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं में उपस्थित होना अति आवश्यक है, निश्चित रूप से महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को इस शैक्षणिक भ्रमण का लाभ अवश्य मिलेगा।
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के छात्र- छात्राएं, शिक्षा सृष्टि जुयाल, कश्यप, संजना, मनीषा नेगी, शीतल, शालिनी, प्रियंका, शशि ,आकृति, विकास, तुषारिका, लक्ष्मी, खुशबू, संतोष, आस्था, अल्फिशा,कोमल, निकिता, संजना, वासू,अनिरुद्ध, प्रियंका, प्रिंस, वीरेंद्र, सनी छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *