कोटद्वार: एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम ने चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से लावारिश हालत में घूम रहे एक नाबालिग को एएचटीयू कार्यालय लाकर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज उर्फ सलमान पुत्र फारुख सलमान ग्राम मझेडा थाना नगीना जनपद बिजनौर बताया। उसने कहा कि उसके भाई शहजाद की पुरैनी बिजनौर में नाई दुकान है। एएचटीयू टीम द्वारा तत्काल थाना नगीना क्षेत्र की मझेडा पुलिस से संपर्क किया गया। मझेडा पुलिस से मिली सूचना पर गुमशुदा बालक के भाई शहजाद ने एएचटीयू कार्यालय आकर बताया कि उसका यह भाई सरफराज मानसिक रूप से कमजोर है। इसकी कल से हम तलाश कर रहे हैं। एएचटीयू टीम व सीडब्ल्यूसी के सदस्य द्वारा नाबालिग व उसके भाई शहजाद दोनो की काउंसलिंग कर नाबालिग बालक को सकुशल उसके भाई शहजाद के सुपुर्द किया गया।नाबालिग बालक को बरामद करने वाली पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी उप निरीक्षक सुमन लता, एचसीपी योगेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल विद्या मेहता, कॉन्स्टेबल मुकेश डोबरियाल, कॉन्स्टेबल चालक सज्जन सिंह मौजूद थे।