आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर पौड़ी जनपद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया जी के अध्यक्षता में भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंच के राष्ट्रीय सचिव विपिन कैंथोला जी ने संबोधित किया ।जिसमें उन्होंने श्रावण मास मे कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए श्रवण संकल्प कराने की जानकारी दी ।जिसमें उन्होंने बताया कि इस मास में शिवालयों में जाकर भगवान भोले के भक्तों से चीन के चुंगल से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति की प्रार्थना के लिए संकल्प कराने की मंच के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया । बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाई ने कार्यकर्ताओं को मंच के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।पौड़ी जनपद की जिला कार्यकारिणी का विस्तार और महानगर कोटद्वार की नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश पौड़ी जिले के अध्यक्ष एवं महामंत्री को दिया। बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन गहलोत ,जिले के महामंत्री हर्षवर्धन बिंजोला , कुलदीप रावत , सुभाष पांडे,पूनम थपलियाल ,अर्चना शर्मा , उमा नेगी, संजय कुमार , नरेंद्र चौहान , रवि कुमार आदि उपस्थित थे!