टीम ने मौजूद छात्र- छात्राओं को किया जागरूक
कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्र- छात्राओं को मानव तस्करी, वेश्यावृत्ति, भिक्षावृत्ति, साईबर क्राइम, यातायात नियमों, महिलाओं से संबंधित अपराधों, गौरा शक्ति एप व डायल 112/1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर टीम ने मानव तस्करी से बचने की जानकारी हेतु पंपलेट भी वितरित किए।
राजकीय इंटर कालेज झंडीचौड़ में आयोजित कार्यशाला में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा किराएदारों का सत्यापन करने व सोशल मीडिया में अंजान लोगों से संपर्क न करने हेतु छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।
एएचटीयू प्रभारी सुमनलता ने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा, महिला व पुरुष लावारिश हालत में घूमता हुआ दिखाई दे तो तत्काल एएचटीयू को सूचित करें। उन्होने कहा कि हमारी सतर्कता ही हमारा बचाव है।
इस मौके पर एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमन लता, एचसीपी योगेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित सीडब्ल्यूसी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।