मनोज नौडियाल
पौड़ी/कोटद्वार। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन (NMOPS) एक दिवसीय धरना कार्यक्रम मुख्यालय पौड़ी में संपन्न हुआ जिसमे sabi सगठन के कर्मचारियों ने मुख्यालय पौड़ी पहुंच कर अपनी और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अपना सहयोग दिया कर्मचारी हित में यह आवश्यक है कि हम सब एकजुट होकर अपने मिशन पुरानी पेंशन बहाली को सरकार से पूरा कराएं।धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनोज जुगराण जिला मंत्री श्री मनीष राणा , जिला कोषाध्यक्ष श्री पूरन सिंह रा. प्रा. शिक्षक संघ की अध्यक्ष रेखा नेगी,संजय कठैत,भीम सिंह नेगी, ओम प्रकाश, मनोज कृति रावत,पूजा नौटियाल,अनिल कोटनाला ,अजय बिष्ट अरविंद निराला संतोष गैरोला प्रदीप रावत, सुशील कुमार,जिला कार्यकारिणी का विस्वार भी किया गया। श्रीमती रानिता प्रसाद को महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया और आरपी कोहली को जिला उपाध्यस की जिम्मेदारी दी गई। कोट ब्लाक की जिम्मेदारी चन्द्रप्रकाश भट्ट, पवन लिगवाल, महिला विंग में सरिता रावत, वन्दना भट्ट, कल्जीखाल में नितेश सैलवाल, एकेश्वर में अरविन्द निराला, देवानन्द चमोली, महिला विंग उर्मिला, अर्चना, पाबौ में विजेन्द्र नेगी, थलीसैंण में वीरेन्द्र सिंह, महिला विंग मोनिका रावत का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनूप जदली ने जबकि संचालन अनिल कोटनाला व रघुनाथ गुसाई ने किया।