उदयरामपुर नयावाद उदयरामपुर नयावाद किसान समिति की वार्षिक फसली मीटिंग निकट प्राइमरी स्कूल उदयरामपुर में हुई । जिसमें सिंचाई विभाग से अपील की गई कि कण्वाश्रम में दांई मालन नहर से जुड़ी उदयरामपुर नयावाद की सिंचाई गूल के हेड पर अविलंब तास व फ्रेम लगवाया जाय व गांव की टूटी फूटी गूलों की मरम्मत की जाए , बारिश के शुरू होते ही रुपाई का कार्य शुरू हो जाएगा । सभा की अध्यक्षता श्री चन्द्र सिंह ने व संचालन समिति के संस्थापक महासचिव सुरेन्द्र लाल आर्य ” सर्वोदयी पुरूष” ने किया ।
इस अवसर पर समिती के वार्षिक चुनाव भी सर्वसम्मति से किये गए जिसमे संरक्षक-विवेक शाह पार्षद वार्ड नम्बर 34, अध्यक्ष- चंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महासचिव सुरेन्द्र लाल आर्य “सर्वोदयी पुरुष” ( लगातार 30 वीं बार), कोषाध्यक्ष- कुंदन सिंह व चौकीदार गिरीश चंद्र चुने गए।सदस्यों में प्रताप सिंह, प्रेम सिंह,अनिल सिंह, बिसम्बर सिंह,अमरदेव, प्रसन्न सिंह, जगमोहन खन्ना व चन्द्र सिंह चुने गए ।वक्ताओं ने कहा कि कण्वाश्रम महर्षी कण्व की पावन भूमि व भारत नामधेय सम्राट भरत की जन्मस्थली है,किन्तु यह आज भी उपेक्षित है, यहां आवागमन का साधन तक भी नही है, कण्वाश्रम के लिए दिल्ली, देहरादून, बिजनोर , नजीबाबाद व कोटद्वार से सीधी बस सेवा संचालित होनी चाहिये , जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।सभा को श्री विवेक शाह पार्षद वार्ड नम्बर 34, सुरेन्द्र लाल आर्य, चन्द्र सिंह, प्रेम सिंह रावत,प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद डबराल, सोहन सिंह, मदन सिंह आदि ने संबोधित किया ।