मनोज नौडियाल
कोटद्वार।नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र से होकर जाने वाले प्रस्तावित बाइपास पर प्रभावितों के समक्ष आ रही समस्याओं के संबध में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान के साथ लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में विचार विमर्श किया। विचार विमर्श के पश्चात जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिक व उपजिलाधिकारी को समिति के साथ मिलकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।बैठक में समिति की ओर से भूमिहीन व्यक्तियों को भी भूमिधरों के अनुसार मुआवजा देने, गोल खाते की जमीन का मुआवजा केवल कब्जाधारियों को ही देने, भूमिधरों को बाजारी मूल्य के मुआवजा देने, भूमि, मकान, बगीचों और अन्यभूमि की नाप मालिकों के सामने करने और सभी प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष आशीष रावत, संरक्षक अनिल रावत, सुनील रावत, करण सिंह, अरविन्द बनियाल और कुलदीप रावत सहित अन्य बाइपास प्रभावित मौजूद रहे।