किच्छा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे सिलाई सेंटर का शुभारंभ

मनोज नौडियाल
रुद्रपुर।भाईचारा एकता मंच के प्रयास से किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिनकी में दूसरे सिलाई सेंटर का शुभारंभ ग्राम प्रधान व भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया ।सिलाई सेंटर का शुभारंभ ग्राम प्रधान रणजीत कौर ,भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ,केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद, महानगर अध्यक्ष आरती मौर्य, जिला महामंत्री काजल राघव, महानगर सचिव छाया शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर केंद्र में प्रशिक्षण ले रही 40 अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के साथ ग्राम प्रधान व अन्य ग्राम वासी भी मौजूद रहे।

शुभारंभ के अवसर पर केंद्र के संचालक एवं भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य उमेश भारती ने संगठन व सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की योजनाएं के बारे में विस्तार से बताया। आपको बताता चले कि भाईचारा एकता मंच निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने का कार्य करता है इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र में दरऊ के बाद छिनकी में दूसरे सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *