स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्थान द्वारा गढ़वाल कप का आयोजन

मनोज नौडियाल

कल दिनांक 3 जनवरी 2024 से स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्थान द्वारा गढ़वाल कप का आयोजन स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्टेडियम गाड़ीघाट में होने जा रहा है जिसमें 10 टीम नॉकआउट में प्रतिभाग कर रही है।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कण्वनगरी एफ सी बनाम 3rd गढ़वाल देहरादून प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला पौड़ी यूनाइटेड और 15 गढ़वाल रुड़की के बीच 1:30 बजे से खेला जाएगा। 4 जनवरी को तीसरा मुकाबला कॉर्बेट एफसी उधमसिंह नगर बनाम 19th गढ़वाल प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा एवं चतुर्थ मुकाबला यूके 11 बनाम 20th गढ़वाल 1:30 बजे से खेला जाएगा। आयोजन समिति आप सभी खेल प्रेमियों का इस प्रतियोगिता में हार्दिक स्वागत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *