मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचे कलशयात्रा में सम्मिलित हुयी वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. रेनूशरण। डॉ.रेनूशरण ने कहा सभी सनातन धर्म पर आस्था रखने वाले धर्म प्रेमी राम भक्तों,क्षेत्र वाशियों को पूजित अक्षत वितरण करने एंव सुंदरकांड की बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाएं दी तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या का हार्दिक आभार प्रकट किया। 22/1/2024 श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सभी क्षेत्र वाशियों को दिपोत्सव के रूप में मनाए जाने का आह्वान किया।
तथा भारत सरकार का कुशल नेतृत्व कर रहे माननीय मोदी जी का धन्यवाद और आभार प्रेषित किया।आपको बता दे चौपला चौराहा स्थित कालिका मंदिर से सुबह कलशयात्रा प्रारम्भ कर वार्ड नं 37 के सभी क्षेत्र वाशियों ने बाबा बालक नाथ मंदिर चीनपुर ऊंचापुल से अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत प्राप्त कर कालिका मंदिर में स्थापित किये जो सुन्दरकाण्ड के पश्चात सभी भक्तों में वितरित किए जाएगें ।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी और सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित शहर के तमाम सम्मानित जन मौजूद रहे।