कोटद्वार: दवा व्यापारियों की हड़ताल खत्म हो गई है, और सभी जगह मेडिकल स्टोर अब खुल गए हैं। श्रीनगर में फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर्स में MD 42 लाइसेंस को लेकर हुई थी कड़ी कार्रवाई के बाद जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर ड्रग विभाग की कार्रवाई का विरोध किया था। लेकिन एसडीएम पौड़ी और FDA के अधिकारियों की ओर से कैमिस्ट एसोसियेशन के साथ हुई वार्ता के बाद, जिले के सभी मेडिकल स्टोर को खोलने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल स्टोर बंद होने से परेशान हो रहे लोगों को अब राहत मिली है।