मनोज नौडियाल
श्रीनगर। राजकीय, आदर्श उच्च प्राथमिक पौड़ी गढ़वाल में विद्यालय चमराड़ा खिर्सू के प्रणेता के हर बार के गाँधी स्व० इन्द्रमणि ‘उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन बटोनी के जन्म दिवस को लोक संस्कृति दिवस’ के रुप में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, छाल-बालाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में झुमैला, लोकनृत्य प्रस्तुत किये।इस अवसर पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, बच्चों ने गढ़वाली व्यजनों (फाना, भगोरा, पटूड़ी, पकौडी) का आनन्द लिया। इस अवसर पर श्रीमती सुकन्या थपलियाल प्र०अ0 SMC अध्यक्ष श्री सोहन सिंह, SMC सदस्य व अभिभावक, श्रीमती अनिता सैधाण (सअण, श्रीमती विजया नौटियाला स०अ०), श्री संजय कुमार नौडियाल स०अ० उपस्थित थे।