भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में हुआ राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का स्वागत

मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा दायित्व दिए जाने के बाद दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ ।संगठन के पदाधिकारियो ने फूलमाला, पगड़ी, व शाल उड़ा कर उनका सम्मान किया। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में स्वागत समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री श्री दत्ता ने संगठन के पदाधिकारियो को भरोसा दिलाया कि वह हर तरह से भाईचारा एकता मंच के साथ हैं भाईचारा एकता मंच के किसी भी पदाधिकारी को जब-जब उनकी जरूरत रहेगी तो वह संगठन के पदाधिकारी के साथ खड़े मिलेंगे

इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रसेन कोली, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार, केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद ,केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव ,प्रदेश कार्यकारिणी से सुमन पंत ,रेनू जुनेजा, शीला चौधरी, अलका अरोड़ा, जिला कार्यकारिणी से ममता श्रीवास्तव, काजल राघव, आशा मुंजाल, गीता देवी, रजनी मौर्य, महानगर कार्यकारिणी से आरती मौर्य संगीता श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, लक्ष्मी सैनी ,कविता मंडल ,ममता चौहान, छाया शर्मा, अनामिका मंडल, ग्रामीण मंडल से ज्योति कोली, बंगाली समाज से सीमा शर्मा, मीनू राय ,संध्या गायन ,अवनी राय ,आरती वैद्य, तथा वार्ड कार्यकारिणियों से रेनू प्रजापति, निशा ,चंचल ,गीता गंगवार ,उमेश भारती जसपाल सिंह सहित दर्जनों सदस्य गण मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *