मतदाता जागरूकता अभियान एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

मनोज नौडियाल

स्व0 इंद्रमणि बडोनी को उनकी जयंती पर उन्हें अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कण्वघाटी में उनके चित्र का अनावरण कर याद किया गया। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती  द्वारा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनका भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड को प्रथम आंदोलन प्रारंभ करने वाले स्व0 बडोनी जी की सभी के लिए आदर्श हैं। उनका संपूर्ण जीवन महान संघर्षों से भरा रहा उत्तराखंड राज्य के स्वरूप के प्रति उनकी सोच साफ एवं स्पष्ट थी,

इस अवसर पर अ0उ0रा0रा इंटर कॉलेज कण्वघाटी के स्वयंसेविकों ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत भी जागरूकता रैली निकाली गई।यह रैली विद्यालय परिसर से मिलन चौक तक गयी।सभी लोगों को जागरूक किया गया। स्वयंसेविकों के हाथ स्लोगन लिखे हुए तख्तियां भी थी। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन ध्यानी  द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *