मनोज नौडियाल
13 महाकौथिग मेले के चौथे दिन मुख्य अतिथि पीएमओ ऑफिस से मंगलेश घिल्डियाल जी द्वारा रिबन काट दीप प्रज्वलित किया गया।व उत्तराखंड की ऐतिहासिक मेले की सराहना की ओर और बधाई दी।सुबह के सत्र मे उत्तरकाशी काशी विश्वनाथ जी से पधारे महंत श्री अजय पूरी के नेतृत्व मे 15 सदस्यीय दल मंच पर विराजमान हुए जहां टीम द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह पटका भेंट किया गया।
जिसके बाद सुपर मॉम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य जज की भूमिका मे उत्तराखंड की स्वरकोकिला,कल्पना चौहान, फोक नृत्ययांगना
पूजा आर्य,पुष्पा भट्ट थी।जिसमें 21 मॉम ने प्रतिभाग किया जिसमें
प्रथम बबली अधिकारी,दूसरा भावना बिष्ट,तीसरा दीपिका रावत, व बिगरेली बाद सुरेशी दानू,लंबी धमेली नीमा बिष्ट रही।