शनिवार उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई और यति परमात्मा नंद सरस्वती( भैरव सेना प्रदेश महासचिव दीपक बजरंगी )हरिद्वार भैरव सेना के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे भैरव सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ यति परमात्मा नंद सरस्वती उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई और भैरव सेना के पौड़ी गढ़वाल जिले के अध्यक्ष हार्दिक सिंह कोटद्वार नगर के अध्यक्ष सौरभ रावत एवं रमन अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान जी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता बचाए रखने के लिए भैरव सेना पूरे उत्तराखंड में अब निर्णायक लड़ाई लड़ेगी ।इस दौरान जमालपुल कंला खंड अध्यक्ष सचिन चौधरी व निखिल सिह उपाध्यक्ष खंड हनी सिंह उपाध्यक्ष विष्णू राजपूत खंड महासचिव अन्य उपास्थित रहे ।