गजल्ड गांव में आदमखोर गुलदार ढेर, मशहूर शिकारी जॉय हुकिल व वन विभाग का संयुक्त ऑपरेशन सफल

पौड़ी। जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को गुरुवार देर रात मशहूर शिकारी जॉय हुकिल और वन विभाग की टीम ने मार गिराया। गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गतिविधियों के कारण कई स्कूल भी बंद कर दिए गए थे। यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचालित किया गया।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को गजल्ड गांव में 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई थी। कई पालतू पशु भी इसका शिकार बने, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने विभाग से मांग की थी कि विभागीय शूटर के साथ एक निजी शूटर को भी तैनात किया जाए ताकि नरभक्षी गुलदार की घटनाओं पर तत्काल रोक लग सके।

घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देशों के बाद वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञ शिकारी टीम ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि वर्तमान में मानव-वन्यजीव संघर्ष की संवेदनशीलता को देखते हुए वन विभाग की टीम पूर्ववत क्षेत्र में तैनात है तथा फॉक्स लाइट, साइरन, कैमरा ट्रैप निगरानी व झाड़ी कटान जैसे सभी सुरक्षा प्रबंध यथावत जारी हैं। उन्होने आश्वस्त किया है कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रखी जाएगी, जिससे जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी वन प्रभाग अभिमन्यु सिंह ने बताया कि 04 दिसंबर 2025 को ग्राम गजल्ड में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात लगातार सक्रिय रहे हिंसक गुलदार को चिन्हित कर विभागीय टीम ने विशेषज्ञ शूटरों के सहयोग से 10 दिसंबर 2025 को करीब सांय 07ः05 बजे नष्ट किया गया। वन विभाग द्वारा डीएनए परीक्षण की कार्यवाही जारी है तथा क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध पूर्ववत जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *