समर्पण व निष्ठा की मिसाल—प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती का सम्मानपूर्ण सेवानिवृत्ति समारोह

पोखरी अजमीर (कोटद्वार)– इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर, विकासखंड दुगड्डा के प्रधानाचार्य  मनवर लाल भारती 33 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के उपरांत ससम्मान सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी  रणजीत सिंह नेगी ने कहा कि भारती जी ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए विद्यालय को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्थापना  भारती के व्यक्तिगत प्रयासों, अंशदान और जनसहयोग से संभव हुई। भारती जी ने अपने निजी संसाधनों से खेल सामग्री खरीदकर तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण आयोजित कर रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया।

पूर्व संयुक्त निदेशक (प्राथमिक)  रघुनाथ लाल आर्य ने कहा कि श्री भारती ने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए स्वयं को लोकप्रिय शिक्षक, कुशल प्रशासक और छात्रहितैषी के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

प्रबंध संचालिका श्रीमती सुषमा दास ने कहा कि भारती जी सहज, सरल, ईमानदार व पारदर्शी व्यक्तित्व के धनी हैं तथा विद्यार्थियों एवं सहकर्मियों के बीच अत्यंत सम्मानित रहे हैं।

नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री दिनेश राणा ने कहा कि विद्यालय के विकास हेतु किए गए कार्यों के लिए भारती जी को सदैव याद किया जाएगा, और उनका मार्गदर्शन संस्थान के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्य मंत्री श्री ऋषि कंडवाल, समाजसेवी डॉ. सुरेंद्र लाल आर्य, श्री प्रमोद चौधरी, श्री मदन शिल्पकार, शिक्षक-अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत, गौड़ भ्रातृ मंडल के एडवोकेट सोमप्रकाश गौड़, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला बलूनी, प्रधान श्री चंडीप्रसाद कुकरेती, श्री सत्यप्रकाश जखमोला, श्री रमेश गौड़, शिक्षक, छात्र, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में मनवर लाल भारती ने विद्यालय स्टाफ, उच्च अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा उमड़े जनसमूह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *