जसपाल नेगी
पौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर डोभ श्रीकोट को स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक NQAS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। 19 सितंबर 2025 को भारत सरकार की टीम द्वारा सेंटर का वर्चुअल असेसमेंट किया गया था यह सर्टिफिकेशन स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए दिया जाता है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य इकाई को तमाम मानकों पर खरा उतरना होता है। जिसमें उक्त चिकित्सा इकाई में गर्भावस्था और प्रसव के दौरान देखभाल, नवजात की देखभाल, किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन सुविधा, गैर संचारी रोगों का प्रबंधन, साधारण बीमारियों के उपचार की सुविधा, टीबी और कुष्ठ रोग तथा पुरानी संचारी बीमारियों की जांच,दवाइयां, स्वच्छता, बिजली पानी की उपलब्धता आदि मानक शामिल रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo शिव मोहन शुक्ला ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, इसी का परिणाम है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर डोभ श्रीकोट को NQAS सर्टिफिकेशन मिला है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी सर्टिफिकेशन प्राप्त हो। जनपद के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि इस वर्ष जनपद की यह प्रथम चिकित्सा इकाई (NQAS) प्रमाणित हुई है। उन्होंने विभागीय जनपद स्तरीय टीम के साथ की ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास व परिश्रम से जनपद को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।