कोटद्वार शहर में एक भयावह घटना सामने आई है। तड़ियाल चौक के समीप बावर्ची होटल में बीती रात पटाखे की चिंगारी से आग भड़क उठी देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखों की चिंगारी से यह आग भड़की, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले गई। आग इतनी तेज़ थी कि दमकल विभाग के पहुंचने तक होटल बुरी तरह जल चुका था।
हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन होटल में मौजूद सामान जलकर खाक हो गया है।