लैंसडौन में आर्मी पब्लिक स्कूल ने दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाया

लैंसडौन। आर्मी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए विविध रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के लिए ‘दिया सजावट’ गतिविधि से हुई, जिसमें नन्हे हाथों ने रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने ‘थाली सजावट’ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में शुभकामना कार्ड बनाए, जिनमें उन्होंने देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना व्यक्त की। ये कार्ड जीआरआरसी परिसर में प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर्नल कुलदीप सिरोही, सेना मेडल, डिप्टी कमांडेंट, जीआरआरसी ने किया और उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा व रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय परिसर को विविध रंगों से सजा दिया। इन रंगोलियों में पारंपरिक कला के साथ-साथ आधुनिक विषयवस्तु की झलक भी देखने को मिली।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अपने पारंपरिक त्योहारों को पर्यावरण के अनुकूल एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाएँ।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की सहभागिता और रचनात्मक ऊर्जा की सराहना के साथ हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *