श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में आज मेडिकल कॉलेज सभागार, श्रीनगर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तरीय एवं नगर निकाय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की समस्याओं, कार्य स्थितियों तथा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करना था। श्री मकवाना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित और बेहतर कार्य परिस्थितियाँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से फील्ड में जाकर सफाई कार्यों की निगरानी करें और कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनें।
बैठक में नगर निकायों के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी और कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं, जैसे नियमितीकरण, सुरक्षा उपकरणों की कमी, स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर वेतन भुगतान आदि के मुद्दे उठाए।