विकासखण्ड द्वारीखाल मेआयोजित हुआ स्वास्थ्य सेवा पखवाडा

विकासखण्ड द्वारीखाल मे स्वास्थ्य सेवा पखवाडा के अन्तर्गत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार के अन्तर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। सेवा पखवाडा का शुभारम्भ प्रमुख द्वारीखाल बीना राणा जिला पचायत सदस्य महेन्द्र राणा डा0 अरिहन्त सैनी, ख0वि0अ0 जयकृत सिंह बिष्ट, एवं अन्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वास्थ्य सेवा पखवाडा कार्यक्रम के बारे मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अरिहन्त सैनी द्वारा जानकारी दी गयी। जिला पचंायत सदस्य महेन्द्र राणा अपने सम्बोधन में समस्त चिकित्सकों का धन्यवाद किया। प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आम जनमानस की सुविधा के लिए आज दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए मैं सभी चिकित्सकेां की टीम का अपने विकासखण्ड में स्वागत करती हूं। आज जो भी दिव्यांग आए हैं वो सभी अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनालें एव जो भी बीमार व्यक्ति है वो अपना चिकित्सा परिक्षण करवाये।आज कार्यक्रम में 28 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 09 मानसिक विंकलांग, 215 स्वास्थ्य परीक्षण किये गये। 38 बीपी, शूगर, हिमोग्लोबिन, टी0वी0 स्क्रीनिंग ओरल स्क्रीनिंग की गयी। प्रमुख बीना राणा एवं जिला पचंायत सदस्य महेन्द्र राणा ने दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरीत किये। इस अवसर पर डा0 जे0पी0ध्यानी, डा0 अभिषेक जैन, डा0 दिनेश जैन, डा0 राशिद, डा0 कुसुम रावत, डा0 निकिता, सी0एच0ओ0 राधिका काला, डा0 आचंल राणा, डा. अनुकृति धन्माना, एनम पूनम, बिजयमान सिंह एडी0ओ पचंायत कृष्णपाल सैनी, मनमोहन बिष्ट, चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *