श्रीनगर में नमो युवा मैराथन एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन

सेवा पखवाड़े के तहत कमलेश्वर मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज श्रीनगर मंडल में जिला स्तरीय “नमो युवा मैराथन” का आयोजन किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्ति संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का भव्य समापन श्रीनगर के गोला पार्क में हुआ।

इस अवसर पर रैली के संयोजक डॉ. सुधीर जोशी , भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट , श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एवं मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

इसी क्रम में आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्रीनगर रामलीला मैदान में “सशक्त नारी – सुखी परिवार” थीम पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं श्रीनगर के ऐतिहासिक आदर्श रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की जाएगी।मंत्री डॉ रावत ने उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 180 डॉक्टरों की टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने अपने संबोधन में जनता से अपील की कि वे स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ , प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक कार्यक्रमों को सरल ऐप पर भी डाउनलोड अवश्य करें और प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाये

मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेना चाहिए।

इससे पहले पर आज सुबह कमलेश्वर महादेव मंदिर में सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी संपन्न किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत जिला महामंत्री गणेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे

सभी कार्यक्रम में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा , भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट , डॉ सुधीर जोशी ,मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल , मंडल मीडिया संयोजक प्रकाश सती, सूर्य प्रकाश नौटियाल, शुभम प्रभाकर, मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय, विजयलक्ष्मी, राजी पुरी, उषा कंडारी , नगमा तौफीक , मीना असवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *