स्वच्छता से ही समृद्धि का मार्ग-खिर्सू के सरणा गांव में गूंजा स्वच्छता का बिगुल

श्रीनगर गढ़वाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान ने विकास खण्ड खिर्सू के गांव-गांव में जनचेतना और जनसहभागिता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयासों से न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ बनाया बल्कि भविष्य के लिए स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया। खास तौर पर ग्राम पंचायत सरणा-बलोड़ी में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम इस जागरूकता का जीवंत उदाहरण रहा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल भण्डारी,ग्राम पंचायत सरणा-बलोड़ी की प्रधान अनिता देवी,सहायक विकास अधिकारी खिर्सू कुंदन सिंह पुंडीर,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बलवीर सिंह नेगी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनाक्षी,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ज्योति,पंचायत विकास अधिकारी सोनम सहित अनेक कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। महिला मंगल दल ने नेतृत्व करते हुए पंचायत भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,सामुदायिक भवन और सार्वजनिक मार्गों को चमकदार बना दिया। बच्चों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने अभियान को और प्रेरणादायी रूप दिया। इस मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामवासियों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं,बल्कि जीवन का अभिन्न संस्कार है,जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल भण्डारी ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। खिर्सू ब्लॉक की जनता ने सामूहिक प्रयास से यह साबित कर दिया कि जनभागीदारी से हर बड़ा सपना साकार किया जा सकता है। सहायक विकास अधिकारी कुंदन सिंह पुंडीर ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं,बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। जब हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी गांव-गांव स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। ग्राम प्रधान अनिता देवी ने कहा कि गांव की महिलाएं और युवा इस अभियान की असली ताकत हैं। ग्राम सरणा-बलोड़ी में जिस उत्साह से सभी ने भागीदारी की उससे स्पष्ट है कि स्वच्छता अब गांव की संस्कृति बन चुकी है। गांव-गांव में गूंजे नारे-स्वच्छता अपनाओ,बीमारियां दूर भगाओ,स्वच्छ भारत हमारा है,न गंदगी करेंगे-न करने देंगे,स्वच्छता में शक्ति है,यही देश की भक्ति है। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि यदि हर नागरिक प्रतिदिन थोड़ा-सा समय सफाई के लिए निकाले,तो न केवल गांव स्वच्छ रहेंगे बल्कि बीमारियों पर भी अंकुश लगेगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन और प्रगति की असली नींव है। खिर्सू विकास खण्ड में चलाया गया यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहा,बल्कि यह सामाजिक चेतना और जनसहभागिता का प्रतीक बन गया। साफ-सुथरा गांव ही स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र की पहचान है। स्वच्छता का यह बिगुल केवल एक दिन की गूंज नहीं,बल्कि भविष्य के सुनहरे भारत की नींव है। जब गांव जागेगा,तभी देश सशक्त होगा और खिर्सू की यह पहल पूरे जनपद के लिए प्रेरणा बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *