श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल):उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर के बेस अस्पताल पहुंचकर हाल ही में आपदा का शिकार बने पाबौं ब्लॉक के फल्दवाड़ी गांव निवासी चमन सिंह का हाल-चाल जाना और उनके साहसिक कार्य की सराहना की।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व फल्दवाड़ी गांव में आई भारी आपदा के चलते चमन सिंह का मकान मलबे में दब गया था, लेकिन संकट की उस घड़ी में उन्होंने न सिर्फ स्वयं को बचाया, बल्कि अपने बच्चों को भी सुरक्षित निकाल कर अद्वितीय साहस और धैर्य का परिचय दिया। इस हादसे में उनके पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल में चमन सिंह से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों से उनके इलाज के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे चमन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही लगातार चिकित्सा टीम से संपर्क में हैं और उनके इलाज की नियमित जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चमन सिंह जैसे साहसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
बेस अस्पताल परिसर से ही डॉ. धन सिंह रावत ने संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन कर चमन सिंह को आर्थिक सहायता का चेक सौंपने के निर्देश भी दिए ताकि वह अपने परिवार के साथ फिर से सामान्य जीवन की ओर बढ़ सकें।
इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के जिन हिस्सों में हाल ही में भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाएं आई हैं, उन्होंने स्वयं लगभग सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गैस, राशन, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए जा रहे हैं।
डॉ. रावत ने बताया कि चमन सिंह की हालत अब स्थिर है और उनका इलाज अच्छे से चल रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।