कोटद्वार, 15 अगस्त आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मालवीय उद्यान में एक भव्य और गरिमामयी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर की सम्मानित जनता और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने सभी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें आज़ादी के महानायकों के बलिदान को
स्मरण कर, देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
ध्वजारोहण के पश्चात, छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा। हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के रंगों से सजे उद्यान ने माहौल को उत्सवपूर्ण और प्रेरणादायक बना दिया।
यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर बना, बल्कि भावी पीढ़ियों को एकता, त्याग और समर्पण के मूल्य सिखाने का माध्यम भी रहा।