गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 9 फरवरी को श्रीनगर पब्लिक लाइब्रेरी में शिक्षा व कैसे शिक्षा को रोचक बनाएं। इस विषय पर एक चर्चा हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक दिगपाल सिंह पटवाल रहे। शिक्षा को रोचक बनाने के लिए शिक्षक और छात्र-छात्राओं को सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए इसके लिए शिक्षक को नई तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए और छात्रों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। छात्रों को समूह में काम करने के लिए प्रोत्साहित करें,छात्रों को अपने सीखने की प्रगति की निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि कक्षा का वातावरण रुचि पूर्ण और रचनात्मक होना चाहिए और बच्चों के उद्देश्य पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद प्रयत्नशील हैं इन्होंने स्वयं से कुछ अनूठे शिक्षण अधिगम सामग्री माॅडल आदि का निर्माण किया है। प्रत्येक रविवार को श्रीनगर पब्लिक लाइब्रेरी में इस प्रकार से विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की जाती हैं। आज की चर्चा में प्रिया,अमित,विवेक,रेशमा पंवार,अरदीप,महावीर सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।