सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने आज नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों द्वारा गाजे बाजों के संग शक्ति प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान भारी संख्या में समर्थकों संग गाजे बाजों समेत शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन करवाने तहसील परिसर पहुँचे। जहां उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
प्रत्याशी चौहान ने कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा किया है। जिस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें अपना सेवक बनने के लिए आशीर्वाद दिया तो वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
चौहान ने सतपुली में कूड़ा निस्तारण, वाहन पार्किंग व अधूरे कार्य पूरे करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। डंगवाल ने कहा कि इस बार सतपुली क्षेत्र की जनता मन से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ है व भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी दिलाएगी।