मध्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो नंदानगर से भाजपा विधायक रमेश मैंदोला के पिता श्री चिंतामणी मैंदोला की 18 अगस्त रविवार को 98 वर्ष की आयु मे स्वर्गवास हो गया है! वे लंबे समय से बीमार थे! विधायक रमेश मैंदोला का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढवाल जिले के रिखणीखाल ब्लाक अन्तर्गत आने वाले ग्राम द्वारी पट्टी पैनो के निवासी है! ग्राम द्वारी मे निवासरत उनके परिजनो सहित कोटद्वार गढवाल मे निवासरत स्वर्गीय चिंतामणी मैंदोला के छोटे भाई श्यामलाल मैंदोला तथा उनके भतीजों खुशेंद्र मैंदोला , भगवती मैंदोला ,राजू मैंदोला ,सुभाष मैंदोला अशोक मैंदोला सहित समस्त शोक संतप्त मैंदोला परिवार ने श्री चिंतामणी मैंदोला जी के देहावसान पर दु:ख प्रकट किया और दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान प्राप्ति की कामना की !