भाजपा जिला कार्यालय कोटद्वार में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

कोटद्वार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय कोटद्वार में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उनके योगदान को याद किया।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल जी ने अपने भाषण में उन्होंने कहा कि “डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व अर्पण किया और हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उनका बलिदान हमें एकजुट होकर देश की सेवा करने की सीख देता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “डॉक्टर मुखर्जी ने जो राष्ट्रीय एकीकरण का सपना देखा था, उसे साकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने करके दिखाया।
हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना होगा। उनकी निष्ठा और समर्पण से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।”

गोष्ठी में पार्टी के अन्य सदस्यों ने भी डॉक्टर मुखर्जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टर मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की और कश्मीर की एकता के लिए संघर्ष किया।

यह गोष्ठी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रही और उन्होंने एकजुट होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र सिंह रावत, लोकसभा प्रभारी श्री मनोज जखमोला, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शांतनु रावत, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, मनोज पांथरी, कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश देवरानी, गजेंद्र रावत, सुरेंद्र आर्य, नीना बेंजवाल , पिंकी खंतवाल, नीरू बाला खंतवाल, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *