मनोज नौडियाल
देहरादून।लोगों की भावनाओं के अनुरूप जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ व कोशिया कोटली का नाम कैची धाम किये जाने पर समूचे उत्तराखण्ड के साथ देश विदेश में खुशी की लहर है। इसके लिये लोगों में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री व केन्द्र सरकार की कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में हुई बैठक में परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट ने कहा कि लम्बे समय से बहुत लोग इसकी मांग कर रहे थे। जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण कर दिया है। हमारे आदि काल में भी इसका नाम ज्योर्तिमठ ही था जिसे बदलकर जोशीमठ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज कैंची धाम के दर्शन के लिये लोग दूर दराज व विदेशों से भी यहां आ रहे है। यह दोनों नाम विश्व पटल पर आ जायेगा साथ ही गूगल मैप पर दिखाई देने लगेंगे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा, महामण्डलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महन्त, भारत माता मंदिर पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल, डॉ. संजीव कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।