अब से जोशीमठ “ज्योतिर्मठ” और कोश्याकुटोली परगना को”श्री कैंची धाम” के नाम से जाना जायेगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत सरकार को जनभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड के जोशीमठ का नाम परिवर्तित कर ज्योतिर्मठ करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था
केंद्र सरकार ने जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर “ज्योतिर्मठ” और जनपद नैनीताल की तहसील कोश्याकुटोली का नाम परिवर्तन कर परगना “श्री कैंची धाम” करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।दर असल जोशीमठ मठ में ज्योतिष पीठ स्थित है, आदि शंकराचार्य ने चार मठों में सबसे पहले यहीं ज्योतिष पीठ ज्योतिरमठ की स्थापना की थी।पिछले दिनों जोशी मठ में आई प्रकृतिक आपदा के बाद ये मांग उठी थी।