कोटद्वार।मालनी किसान पंचायत ने शनिवार को कण्वाश्रम से भाबर क्षेत्र के लिए निकलने वाली सिंचाई नहरों के ऊपर स्लैब डालने की मांग की है। कहा कि स्लैब डालने से बरसात में नहर के क्षतिग्रस्त होने का खतरा कम रहेगा।इस संबंध में शनिवार को विधान सभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक अगला ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपे ज्ञापन में पंचायत अध्यक्ष जेपी बहुरू लेख ने कहा है कि कण्वाश्रम से भाबर क्षेत्र को निकलने वाली सिंचाई का फीडर पिछले साल की बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे विभाग की ओर से सही करवा दिया गया है, लेकिन फीडर से निकलने वाली नहर के हिस्से पर विभागीय अधिकारी स्लैब भूल गये, जिससे बारिश में नहर के ऊपर मलबा गिर रहा है। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से संबंधित विभागीय अधिकारियों को नहर के ऊपर स्लैब डालने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।