स्वयंसेवियों ने व्यायाम, योग और एन. एस. एस. लक्ष्य गीत के साथ किया आरंभ

मनोज नौडियाल
डॉ पी. द. ब. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवा दिन स्वयंसेवियों ने नित्यप्रति की तरह डॉ मीनाक्षी वर्मा द्वारा निर्देशित स्वयंसेवियों ने व्यायाम, योग और एन. एस. एस. लक्ष्य गीत के साथ आरंभ किया।प्रातः भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं संरक्षण विभाग से आए हुए श्री एस. के.नवानी प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र कोटद्वार ने अपने व्याख्यान में स्वयंसेवियों को बताया कि किस प्रकार से फूड को प्रिजर्वेटिव किया जाता है,प्रिजर्वेशन के लाभ और हानि दोनों तथ्यों से अवगत कराते हुए सीजनल फूड को प्रिजरवेट किया जा सकता है इस विषय में विस्तार से बताया, इनके साथ ही श्री हुकम सिंह प्रशिक्षक खाद्य प्रसंस्करण बोर्ड ने बताया की वर्तमान समय में कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जा रही है, जैसे कुकरी, बकरी और कैनिंग के बारे में बिस्तार में बताया ।
वही अपराह्न के बौद्धिक सत्र में एस.पी पौड़ी ने स्वयंसेवियों को साइबर क्राइम और साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में प्रकाश डाला और नशा मुक्ति और भिक्षा वृत्ति रोकने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
इसके पश्चात कार्यक्रम में रिटायर कर्नल पटवाल ने आर्मी में कैसे कैरियर बनाना है इसके बारे में जानकारी दी, साथ ही अपने आर्मी के अनुभव बच्चों के साथ साझा किया और बच्चों की स्पीकिंग स्किल को परखने के लिए विभिन्न विषय उनको प्रदान किये । इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए कहा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर महाविद्यालय से आए हुए डॉ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ श्रद्धा, डॉ ममता रावत, डॉ अर्चना भंडारी, डॉ अरुणा चौधरी, श्री अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष छात्र संघ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *