कोटद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण, छात्र-छात्राओं की मार्चपास्ट को किया सलाम

कोटद्वार।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम कोटद्वार द्वारा मालवीय उद्यान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम कोटद्वार के महापौर  शैलेन्द्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट को महापौर द्वारा सलामी दी गई।

समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर श्री रावत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान नगर की स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को ‘अटल निर्मल नगर पुरस्कार’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियाँ सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश की शुभकामनाएँ दी गईं।

समारोह में आयोजित मार्चपास्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया। मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को महापौर द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

पूरे कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति, उत्साह और गर्व से ओतप्रोत रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *