भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को श्रीनगर मंडल कार्यालय में मंडल कार्यशाला संपन्न हुई ।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता जिला मंत्री क्रांति किशोर नेगी ने सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में भव्य एवं दिव्य रूप देने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख आशीष ने विजयदशमी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत 13 बस्तियां हैं जिनमें विजयदशमी का कार्यक्रम मनाया जाएगा ।
सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी कार्यक्रमों को सफल एवं प्रभावशाली बनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया जबकि संचालन मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल ने किया।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वरी देवी के पति, आनंद सिंह बुटोला एवं नगर निगम पार्षद जयपाल बिष्ट के पिताजी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
सेवा पखवाड़ा मंडल कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला मंत्री क्रांति किशोर नेगी, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल जिला महामंत्री गणेश भट्ट, मंडल संयोजक संजय गुप्ता, जगमोहन नेगी, सीमा भंडारी, आशा उपाध्याय, मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर, प्रकाश सती, उज्जवल अग्रवाल, झाबर सिंह रावत, अजब सिंह रावत, सुरेंद्र कुमार, दिनेश उनियाल, नरी लाल, संतोष सिंह पवार, कैलाश कपर्वाण, राजेश्वरी पूरी, उषा कंडारी, आशीष बहुगुणा, ख्याल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।