कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण क्षेत्र भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र में लालपानी एवं भावर के अंतर्गत मवाकोट का दौरा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई। वहीं उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास उनका संकल्प है।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लालपानी एवं मवाकोट पहुंचने पर स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का उत्साह पूर्वक जोरदार स्वागत किया गया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की जन समस्याओं को सुना एवं पूर्ण रुप से निस्तारण का आश्वासन दिया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। कहा कि हर जगह समान रूप से विकास कार्य होंगे और किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना एवं विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना होता है उन्होंने कहा है कि यह कार्य कोटद्वार विधानसभा में बखूबी होगा । क्षेत्र का कोई भी कोना विकास के उजाले से अछूता नहीं रहेगा। ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह लगातार प्रयासरत है कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए जिससे कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो।
इस अवसर पर मवाकोट में पार्षद दीपक लखेड़ा, राजेंद्र खेरवाल, बीना जोशी, जगमोहन राणा, शशिकांत जोशी, प्रमोद बहुखंडी, शांति थापा, अनूप नेगी एवं लाल पानी क्षेत्र में महानंद ध्यानी, पुष्पा देवी, भगवती देवी, रजनी देवी, उषा देवी, श्यामा देवी, रजनी नेगी, दीपक पांडे, पारस भट्ट, इंद्रजीत सिंह, कैलाश चंद, मदन चौहान, सुंदरी देवी, विजय रावत, यशवंत रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे|