कोटद्वार विकास खंड कार्यालय कल्जीखाल में प्रधान संघ की एक बैठक धारी के प्रधान मदन सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रमोद रावत के इस्तीफा देने के बाद से रिक्त चल रहे अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से दिऊसा के प्रधान रमेश चंद्र शाह को अध्यक्ष, बीरेंद्र लाल (मिरचौड़ा), कवींद्र सिंह (अगरोड़ा), शैलेन्द्र असवाल ( सरासू गाँव) व ममता देवी (परवालस्यूं थापली) को उपाध्यक्ष, सुमित्रा देवी (बिलखेत) को सचिव, राकेश कुमार (थापला) को सह सचिव, मोहन सिंह (ओलना) को कोषाध्यक्ष तथा पूनम देवी (तुन्देड), कौशल्या देवी (नगर), कुलदीप (सांगुड़ा), सरोज कुमार (थापली), दिगंबर सिंह चौहान (खांडा मल्ला) को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। जबकि मदन सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, भारती नेगी को संरक्षक तथा नवीन कुमार व महाकान्त को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।