कार्यशाला में ट्रैवलर गाडियों की खूबियों व रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी
कोटद्वार: फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने आज एक कार्यशाला आयोजित कर गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड के संचालकों व वाहन स्वामियों को ट्रैवलर वाहनों के रखरखाव, इंजन, ब्रेक व अन्य खूबियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
आज सिताबपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के अधिकारियों ने गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड के संचालकों व वाहन स्वामियों को 18 सीटर फोर्स ट्रैवलर की खूबियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह वाहन अन्य वाहनों की अपेक्षा पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में यात्रियों के लिए काफी आरामदायक भी है। उन्होने कहा कि इस मंहगाई के दौर में अन्य वाहनों का रखरखाव काफी ज्यादा है जबकि फ़ोर्स मोटर्स का ट्रैवलर वाहन अन्य वाहनों के मुकाबले कम रखरखाव के कारण वाहन स्वामी को अच्छी बचत भी देता है।
इस मौके पर गढ़वाल मोटर्स ओनर्स लिमिटेड के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने वाहन स्वामियों की समस्याओं से उन्हें अवगत करा ट्रैवलर वाहनों में लगेज कैरियर सहित कुछ अन्य सुविधाएं देने व समय पर कल पुर्जे उपलब्ध कराने की बात फोर्स मोटर्स के अधिकारियों के समक्ष रखी। कार्यशाला में फोर्स मोटर्स के स्टेट हैड विनोद गुलाटी, टीएसएम सन्नी सहगल, आरएम (सेल्स) सरदार कुलजीत सिंह, बीएम अमित सुंदरियाल, आरएसएम (सर्विस) वीके खन्ना, टीएसएम (सर्विस) राजेन्द्र सोनी, एसकेडी ऑटोमोबाइल्स देहरादून के एमडी संजीव जैन व विशाल बोरा, एसएम सचिन कलूडा, एसएसआर राजीव शर्मा, गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स लिमिटेड की महा प्रबंधक ऊषा सजवाण, चेयरमैन जीत सिंह पटवाल, पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, संचालक कुँवर सिंह रावत, संचालक बिपिन सिंह चन्द, संचालक जयपाल सिंह, पूर्व संचालक भास्करानंद भारद्वाज, मदन सिंह रावत, रवि पटवाल सहित अनेक वाहन स्वामी मौजूद थे।