लंबे समय से तिब्बत की आजादी को लेकर आंदोलन और जन जागरण अभियान चलाने वाली देश की प्रमुख संस्था भारत तिब्बत सहयोग मंच उत्तराखंड ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार और गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धर्मवीर सिंह गुसाईं को प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड मनोनीत किया। इससे पूर्व धर्मवीर सिंह गुसाईं भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाल रहे थे। पूर्व में धर्मवीर सिंह गुसाईं उत्तराखंड सरकार के वन ,ऊर्जा मंत्री के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी रहे हैं साथ ही वह गढ़वाल के जाने-माने राजनीति और प्रसिद्ध समाजसेवी है इससे पूर्व बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ,भाजपा ,सिद्धबली मंदिर समिति, कोटद्वार प्रेस क्लब, रामलीला कमेटी कोटद्वार जैसी प्रमुख संस्थाओं में पदाधिकारी रहे ।