जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज श्रीनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय परिसर के समीप नाली निर्माण कार्य तथा क्षतिग्रस्त दिवार कार्य का निरीक्षण किया। विगत दिनों हुई वर्षा से सड़क मार्ग व नाली से वर्षा जल ओवरफ्लो होकर तकनीकी शिक्षा निदेशालय परिसर में घुस गया था। जिलाधिकारी ने उसी दिवस पर तत्काल वर्षा जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को सुधारीकरण करने के निर्देश दिये थे। उसी निर्माण कार्यो का जिलाधिकारी द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के उपरांत तकनीकी शिक्षा निदेशालय परिसर समीप कार्यो का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षा जल की निकासी हेतु बेहतर नाली बनाए, जिससे वर्षा जल सड़क व आवासी मकान तथा कार्यालय में ना जाये। कहा कि वर्षा से हुई क्षतिग्रस्त दिवार को भी जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बलराम मिश्रा, सहायक अभियंता सिंचाई सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।