भाबर क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक समेत पंजाब से चोरी हुई एक एक्टिवा हुई बरामद
कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनो अभियुक्त जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
भाबर क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे की सुरागरसी में लगी पुलिस टीम ने वाहन चोरी की घटना में लिप्त तीन युवकों को दिल्ली फार्म कौड़िया के निकट दबोचकर उनके कब्जे से एक बुलेट मोटर साईकल, एक स्प्लेंडर प्रो व एक एक्टिवा बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त दिलराज उर्फ बादल पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी- बजडा वाला खालसा, पोस्ट-टांडा माईदास, थाना- रायपुर, बिजनौर (उ0प्र0), सौरभ कुमार पुत्र नन्दराम सिंह, निवासी- ग्राम हिन्दुपुर, थाना- कोतवाली देहात, बिजनौर (उ0प्र0) व सिद्घार्थ चौधरी पुत्र लोकेन्द्र सिंह, निवासी- अमाननगर, थाना- किरतपुर, बिजनौर (उ0प्र0) ने पूछताछ में बताया कि दोनों मोटर साइकिल उन्होंने गत दिनों कोटद्वार के भाबर क्षेत्र से चोरी की थी। अभियुक्तों ने बरामद एक्टिवा को पंजाब से चोरी करना स्वीकार किया है।
अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल पवनीश कवि, कॉन्स्टेबल चन्द्रपाल, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल हेमन्त कुमार, सीआईयू कॉन्स्टेबल हरीश लाल व सीआईयू कॉन्स्टेबल अमरजीत सिहं शामिल थे।