कोटद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ने गढवाल सर्वोदय मण्डल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि गढ़वाल सर्वोदय मण्डल की संरक्षिका शशि प्रभा रावत से मंत्रणा के पश्चात उन्होंने अपना इस्तीफा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र सिंह रावत को सौंप दिया है। उंन्होने कहा विभिन्न संगठनों से जुड़ा होने के कारण मैं उक्त पद पर कार्य करने में असमर्थ हूँ। समाजसेवी सुरेंदर लाल आर्य काफी समय से गढ़वाल सर्वोदय मंडल मैं अपनी सेवाएं देते आ रहे थे उनके द्वारा कई गरीब बच्चों को साइकिल और पुस्तकें मदद के रूप में भेंट की गई है!