कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने कल्जीखाल क्षेत्र से गुमशुदा दो नाबालिग बहनों को दिल्ली से बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के बाद सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।
कोटद्वार कोतवाली स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कल्जीखाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बूंगा (बांघाट) स्थित गीता देवी पत्नी राम प्रसाद ने गत 8 जुलाई को सूचना देकर बताया कि उनकी दो नाबालिग बेटियां लक्ष्मी (15 वर्ष) व पूजा (13 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चले गई हैं। गुमशुदगी की सूचना पर हरकत में आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने तत्काल सुरागरसी पतारसी कर दोनो नाबालिग बहनों को सकुशल दिल्ली से बरामद किया। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर चुपचाप दिल्ली चले गई थी। एएचटीयू टीम व सीडब्लूसी के सदस्यों ने दोनो नाबालिग बहनों तथा उनके माता पिता की काउंसलिंग कर उन्हें सकुशल माता पिता की सुपुर्दगी में सौंप दिया।
नाबालिगों को बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुमनलता प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, हैड कांस्टेबल प्रोन्नत योगेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता व कॉन्स्टेबल आशीष बिष्ट शामिल थे।