आज कुल्हाड़ से जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने चुनाव जन सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत रिंगवाडगांव, बल्ली, भलगांव डाडामण्डी, मटियाली, पलांस, राजवाट, सैंज, चमोला, सिमल सोसाइटी में क्षे़त्र भ्रमण किया, क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से राणा का स्वागत किया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेन्द्र सिंह राणा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। आम जनता उनके विकास कार्यों से काफी खुश है। भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता से रूबरू होते हुए राणा ने कहा कि हमने विकास किया है और आगे भी इस मुहिम को जारी रखेंगें।
आप लोगों के सहयोग एवं समर्थन से ही विकास कार्य सम्भव होंगें। आने वाली 28 तारिख को बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर विकास कार्यों के लिए मेरे चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाकर सर्वाधिक मतों से विजयी बनाये।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान निवर्तमान जि0पं0स0 कुलभूषण, निवर्तमान प्रधान मुन्नी देवी, चन्द्रमोहन चौधरी, प्रभाकर डोबरियाल, सतीशचन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, भारत सिंह विजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, सुनीता देवी, योगेन्द्र कुमार, ज्ञानी देवी, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी, मीनाक्षी देवी, सुनीता देवी, आदि बड़ी संख्या में स्थलीय जनता साथ रही।